Home फिल्म जगत विराट-अनुष्का की वेडिंग फोटो बनीं Golden Tweet, साउथ एक्टर सूर्या रह गए...

विराट-अनुष्का की वेडिंग फोटो बनीं Golden Tweet, साउथ एक्टर सूर्या रह गए पीछे….

11
0
SHARE

11 दिसंबर को हुई सीक्रेट वेड‍िंग में क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक-दूसरे को सात जन्मों का जीवनसाथी बना लिया है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी ये जोड़ी धमाल मचा रही है. ट्विटर पर विराट-अनुष्का की शादी की फोटो साउथ एक्टर सूर्या के फिल्म पोस्टर को पीछे छोड़ते हुए गोल्डन ट्वीट बन गई है.

मंगलवार को आईं पोस्ट वेडिंग फोटोज में ये न्यूली वेडिंग कपल दोस्तों के साथ डीजे पार्टी करते नजर आए. इनके हनीमून को लेकर खबरें थीं कि ये दोनों साउथ अफ्रीका में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक साउथ अफ्रीका से पहले ये सेलिब्रेटी कपल रोम के पहुंच गए हैं.11 दिंसबर को हुई शादी की फोटो को विराट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था जिसे अबतक 75,000 से ज्यादा रिट्वीट और 4,11,760 से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.वहीं 23 जुलाई को सॉउथ एक्टर सूर्या की फिल्म ‘थाना सरंधा कूटम’ के फर्स्ट पोस्टर को अबतक 74,625 बार रिट्वीट किया गया है और 1,13,047 लोगों ने इसे लाइक किया है.पिछले साल भी विराट के एक ट्वीट ने जो उन्होंने अनुष्का के फेवर में किया था को गोल्डन ट्वीट बनाया गया था. विराट के इस ट्वीट को लगभग 40,000 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया था और 1 लाख से ज्‍यादा लोगों ने इसे फेवरेट के रूप में चुना था.2016 में आई ट्विटर की वार्षिक रिपोर्ट में सबसे ज्यादा प्रभावशाली ट्वीट में विराट का नाम सबसे ऊपर था. फेमस ट्वीट की लिस्ट में पीएम की नोटबंदी की घोषणा वाला ट्वीट भी शामिल था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here