ऊना जनहित मोर्चा ने ट्रैफिक को कंट्रोल में लाने के लिए शहर में बाईपास बनाने की मांग उठाई है। मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि शहर छोटा है और बाईपास से यातायात की समस्या का समाधान किया जा सकता है। शहर की बेहतरी के लिए एकमात्र बाईपास का विकल्प है, जिसके बनने से राहत मिलेगी।
मंगलवार को जारी बयान में राजीव भनोट ने कहा कि ऊना शहर की आबादी कम है और यहां यातायात की समस्या विकराल नहीं है। कुछ प्रशासनिक प्रयासों व इच्छाशक्ति से जाम की समस्या को दूर किया जा सकता है। व्यापारियों का सहयोग लेकर व पार्किंग की व्यवस्था को बढ़ाकर इसके अच्छे परिणाम आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को कार्यालय वाले स्थान पर ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए और शहर के आसपास पार्किंग के लिए कुछ नए स्थान चिह्नित करने चाहिए। इसके लिए यदि भूमि का अधिग्रहण करना पड़े तो किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्कड़ कॉलोनी के पास से हमीरपुर के अलावा होशियारपुर व धर्मशाला मार्गो के लिए बाईपास बनाने की संभावना तलाशनी चाहिए जिस पर लागत भी कम आएगी और सुविधा भी ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड नया बनने के बाद पुराने स्थान पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जा सकती है। भनोट ने कहा कि मुख्य सड़कों के साथ-साथ शहर में ट्रैफिक कंट्रोल व अवैध पार्किंग को रोकने के लिए पुलिस को सतर्कता से साथ कार्य करना चाहिए। व्यापार मंडल के साथ-साथ सामाजिक संगठनों से बैठक कर अवैध पार्किंग को लेकर जागरूकता फैलाई जानी चाहिए।