Home Bhopal Special भावांतर भुगतान योजना के तहत राशि का वितरण एक साथ और समारोह...

भावांतर भुगतान योजना के तहत राशि का वितरण एक साथ और समारोह पूर्वक किया जाएगा….

14
0
SHARE
तय किया गया है कि नवम्बर माह की भावांतर भुगतान योजना की राशि किसानों को दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में समारोह आयोजित कर बांटी जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका शुभारंभ करेंगे और जिला मुख्यालयों में मंत्री समारोह में हिस्सा लेकर किसानों को उनके हिस्से की राशि वितरित करेंगे।
मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने बताया कि भावांतर योजना जो प्रदेश के अंदर काफी सराही गई है। उसमें नवम्बर की खरीदी का भुगतान 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में एक साथ मुख्यमंत्री प्रारंभ करेंगे। इसके अलावा मंत्री अपने गृह जिले या फिर प्रभार वाले जिले में करेंगे। इस योजना में नवम्बर माह की खरीद का करीब 880 करोड़ रुपए भुगतान होगा और करीब 8 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here