देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि देश उन वीर जवानों के साहस और वीरता को सलाम करता है, जिन्होंने भारत के लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जेटली ने कहा कि 13 दिसंबर 2001 को हमारे बहादुर जवानों ने अतुलनीय वीरता का परिचय देते हुए संसद पर हुए आतंकी हमले को विफल कर दिया था।जेटली ने कहा कि हम जवानों के साहस और बलिदान को सलाम करते हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। 16 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को संसद पर आतंकी हमला हुआ था। कार में सवार पांच आतंकी सेना की वर्दी पहने संसद भवन परिसर में दाखिल हो गए थे। ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।
आतंकियों ने संसद भवन में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों ने पांचों आतंकियों को मार गिराया था। इसमें हमारे नौ जवान शहीद हुए थे।