Home Una Special इमीग्रेशन असिस्टेंट के 526 और इमीग्रेशन स्पो‌र्ट्स स्टाफ के 33 पद भरे...

इमीग्रेशन असिस्टेंट के 526 और इमीग्रेशन स्पो‌र्ट्स स्टाफ के 33 पद भरे जाएंगे….

12
0
SHARE

ऊना: प्रवास ब्यूरो की ओर से अनुबंध पर इमीग्रेशन असिस्टेंट के 526 और इमीग्रेशन स्पो‌र्ट्स स्टाफ के 33 पद भरे जाएंगे। इमीग्रेशन असिस्टेंट को 36,000 और इमीग्रेशन स्पो‌र्ट्स स्टाफ को 28,000 रुपये वेतन दिया जाएगा। इन पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण ऊना मेजर सेवानिवृत्त रघुवीर ¨सह ने बताया कि इमीग्रेशन असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता जेसीओ या समकक्ष, 12वीं पास या समकक्ष और कंप्यूटर कार्य में दक्षता होना अनिवार्य है। इमीग्रेशन स्पो‌र्ट्स स्टाफ के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता एमसीओ या समकक्ष, 12वीं पास और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन पत्र 20 दिसंबर तक आवेदनकर्ता के संबंधित राज्य सैनिक बोर्ड/ जिला सैनिक बोर्ड के माध्यम से उपनिदेशक रोजगार-3 डीजीआर, आरके पुरम, नई दिल्ली-66 के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्यदिवस के दौरान संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here