प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती के राणिप में बूथ नंबर 115 पर लाइन में लगकर वोट डाला। इसके बाद कुछ दूर तक पैदल चले। स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। पीएम की एक झलक पाने को यहां के गली-मोहल्लों में सुबह से ही भीड़ लग गई। ढोल-नगाड़े बजाए गए। साबरमती पहुंचने पर मोदी ने बड़े भाई सोम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। सुबह मोदी ने ट्वीट करके गुजरात की जनता से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आज गुजरात चुनाव का दूसरा फेज है। मैं आज वोट डालने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि रिकॉर्ड तादाद में वोट डालें और लोकतंत्र के इस पर्व को समृद्ध करें।” वोट डालने जाने से पहले उन्होंने फिर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि मैं वोट डालने जा रहा हूं। साबरमती सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के कैंडिडेट पाटीदार कम्युनिटी से हैं।
कांग्रेस ने इस बार इस सीट पर उम्मीदवार बदला है और अरविंद पटेल को उतारा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां के कुछ इलाकों में पटीदारों का दबदबा है।उधर बीजेपी ने 2012 में 67 हजार 583 वोट की लीड़ से चुनाव जीतने वाले अरविंद पटेल को रिपीट किया है।
इस सीट पर पाटीदार या पटेल वोटर 22 फीसदी हैं, जबकि अन्य 21 फीसदी। 2012 में यहां 69.60 फीसदी वोट पड़े थे। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में गुरुवार को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 2.22 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 9 तारीख को पहले फेज में 69 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। अहमदाबाद, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, गांधीनगर, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदेपुर।