अब इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और धर्मपुर से भाजपा विधायक महेंद्र ठाकुर अपनी बीवी के नाम पर मनाली के रांगड़ी में बने होटल पर स्वयं हथौड़ा चलाएंगे। एनजीटी के आदेश के बाद पूर्व मंत्री ने स्वयं अवैध निर्माण को हटाने की बात कही है। पूर्व मंत्री के अवैध निर्माण को लेकर एनजीटी में केस चल रहा था। जिसके बाद महेंद्र ठाकुर ने अवैध निर्माण को खुद हटाने की बात कहने पर एनजीटी ने केस को डिस्पोज कर दिया है।
पूर्व मंत्री महेंद्र ठाकुर ने इस निर्माण को दो हफ्ते के भीतर हटाने की बात कही है। भाजपा विधायक ने एनजीटी को ये भरोसा दिलाया है कि डिमार्केशन के दौरान जितना भी होटल का हिस्सा अवैध निकला है, और सेटलमेंट विभाग द्वारा की जाने वाली डिमार्केश में भी जो हिस्सा अवैध होगा वो उसे हटा देंगे।एनजीटी ने मामले में एसडीएम मनाली को निगरानी करने को कहा है। एनजीटी ने एसडीएम को इस मामले में दो हफ्तों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एनजीटी ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर दो हफ्तों में होटल के अवैध निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो होटल के मालिक पर 10 लाख का जुर्माना लगाया जाए।मनाली के रांगड़ी में पूर्व मंत्री और धर्मपुर से विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर की पत्नी का होटल है। इसके निर्माण के वक्त टीएसपी के नियमों को ताक पर रखा गया था। निर्माण के लिए टीएसपी से जितनी मांग की गई थी उससे ज्यादा पर निर्माण किया गया था। वहीं, पार्किंग के लिए मागी गई जमीन पर भी रिहायश बनाई गई थी।