उमरिया जिले के करकेली जनपद के भुंडी गांव के किसान गोकुल पाल ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। किसान के परिजनों और पड़ोसियों का दावा है कि खेती के लिए साहूकारों से लिए कर्ज की चिंता के कारण किसान परेशान था। उन्होंने बताया कि गोकुल सूखे के कारण खुद की असिंचित जमीन पर खेती नहीं कर पाया था।उन्होंने बताया कि उसने गांव के ही एक किसान की 5 एकड़ जमीन ठेके पर ली और 90 हजार का कर्ज लेकर चना की फसल बोई थी, लेकिन किस्मत ने गोकुल का साथ नहीं दिया और उसकी फसल सूख गई। जिससे गोकुल परेशान हो गया और उसने मौत को गले लगा लिया।गोकुल के परिजनों के साथ पड़ोसी किसानों का दावा है कि फसल सूखने और कर्ज को लेकर गोकुल परेशान था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की। कर्ज से किसान की आत्महत्या की खबर सुनकर जिला प्रशासन में हडकंप है। खबर मिलते ही मौके पर एसडीएफ खुद पहुंचे और उन्होंने आत्महत्या की वजह जानने के लिए मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की।