खण्डवा के चम्पा तालाब निवासी शिवराम पिता सोमा पिछले 20-25 वर्षों से तीन पुलिया के पास सड़क किनारे छोटी सी दुकान में जूते, चप्पल की मरम्मत का परम्परागत व्यवसाय कर रहे थे। दिनभर जूते-चप्पल की मरम्मत और पालिश कर बमुश्किल 100 रुपये रोज कमा पाते थे। पिछले दिनों ही अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में उन्हें व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। इस राशि में आधी राशि 15 हजार रुपये अनुदान के रूप में शामिल थी। शिवराम को केवल 15 हजार रुपये ही चुकाना है जो वह 300 रुपये प्रति माह की छोटी-सी किश्त के रूप में चुका रहे हैं। इस योजना में मिली मदद से शिवराम की आय अब 100 रुपये रोज से बढ़कर 300 रुपये से भी अधिक प्रतिदिन हो गई है। अब उनके बाल-बच्चे बहुत खुश हैं।
अब शिवराम ने अपनी दुकान पर जूते-चप्पल मरम्मत के साथ-साथ नए व रेडिमेड जूते चप्पल बेचने का व्यवसाय भी प्रारंभ कर दिया है। इससे उनकी आय में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने अपनी एक बेटी की पिछले दिनों ही शादी कर दी है। अब एक बेटा है जो कक्षा 11वीं में पढ़ रहा है। शिवराम चाहते हैं कि उनका बेटा अच्छी शिक्षा-दीक्षा ग्रहण कर जीवन में सफलता हासिल करे।