Home हिमाचल प्रदेश 4 मिलों को दिए जाने वाले गेहूं में 50% की कटौती, चेतावनी...

4 मिलों को दिए जाने वाले गेहूं में 50% की कटौती, चेतावनी भी दी…..

7
0
SHARE

शिमला.डिपो को घटिया आटा सप्लाई करने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 7 मिलों पर कार्रवाई की है। इनमें से तीन मिलें 3 महीने के लिए ब्लैकलिस्टेड की गई हैं। 4 मीलों को दिए जाने वाले गेहूं में 50 फीसदी की कटौती कर चेतावनी जारी की गई है।

अफसरों को कहना है कि इन मिलों से 5 से ज्यादा बार आटे के सैंपल लेकर टेस्ट कराए गए तो वे फेल निकले। बैजनाथ की महाशिवा, मंडी की महालक्ष्मी और कुल्लू की महान मिल को ब्लैकलिस्टेड किया गया है। इसकी पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तरुण कपूर ने की है। इस कार्रवाई से प्रदेश के सभी मील मालिकों में हड़कंप मचा है।

विभाग ने इन तीन मिलों की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जब्त कर ली है। गेहूं आवंटन से पहले विभाग सभी मिल मालिकों से 20-20 हजार रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट कराता है। आटे की सप्लाई के दौरान की जाने वाली संभावित हेराफेरी और गलत सामान बेचने के एवज में विभाग मिलों से ये राशि एकत्र करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here