Home स्पोर्ट्स दुबई ओपन: रोमांचक मुकाबले में सिंधु ने हासिल की जीत….

दुबई ओपन: रोमांचक मुकाबले में सिंधु ने हासिल की जीत….

15
0
SHARE

पीवी सिंधू ने  बुधवार को 10 लाख डॉलर इनामी दुबई सुपर सीरीज फाइनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में चीनी खिलाड़ी को हराया। वहीं किदांबी श्रीकांत को पहले दिन पुरुष एकल में हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी ही बिंगजियाओ को एक घंटे और चार मिनट में 21-11 16-21 21-18 से हराया। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ ग्रुप बी मैच में सिर्फ 38 मिनट में सीधे गेम में 13-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू अगले मैच में जापान की सयाका सातो से भिड़ेंगी जबकि श्रीकांत को कल चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन का सामना करना है। सिंधू का डिफेंस बिंगजियाओ के खिलाफ काफी मजबूत था और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को गलतियां करने के लिए मजबूर किया। भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में ब्रेक के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए 17-8 की बढ़त बनाई। बिंगजियाओ ने इसके बाद बाहर शाट मारकर सिंधू को नौ गेम प्वाइंट दिए। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद क्रास कोर्ट स्मैश के साथ पहला गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में बिंजियाओ ने 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन साइना ने 7-7 पर बराबरी हासिल कर ली। चीन की खिलाड़ी ब्रेक तक 11-9 तक आगे  थी। सिंधू ने इसके बाद 12-11 की बढ़त बनाई लेकिन चीन के खिलाड़ी ने वीडियो रैफरल में फैसला अपने पक्ष में जाने और फिर ड्रॉप शॉट के साथ 17-13 की बढ़त बना ली। चीन की खिलाड़ी ने 20-15 पर पांच गेम प्वॉइंट हासिल किए। सिंधू ने एक गेम प्वॉइंट बचाया लेकिन बिंगजियाओ ने अगला गेम जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में बिंगजियाओ ने 4-2 की बढ़त बनाई लेकिन ब्रेक तक सिंधू 11-7 से आगे हो गई। बिंगजियाओ ने वापसी करते हुए स्कोर 16-17 किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद चार मैच प्वॉइंट हासिल किया और बिंगजियाओ के शॉट बाहर मारने पर जीत दर्ज की। दूसरी तरफ श्रीकांत एक्सेलसन को कोई टक्कर नहीं दे पाए। हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने बेहतर शुरुआत की और पहले गेम में 11-9 से आगे था। ब्रेक के बाद एक्सेलन ने बेहद आसानी से गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में भी एक्सेलसन ने 5-1 की बढ़त बनाई और ब्रेक के समय 11-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद श्रीकांत स्कोर 12-14 करने में सफल रहे लेकिन एक्सेलन ने इसके बाद उनकी गलतियों का फायदा उठाते हुए आसानी से गेम और मैच जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here