Home हिमाचल प्रदेश राज्यपाल ने शुरू की मुहिम, देवभूमि का कोना-कोना होगा स्वच्छ…..

राज्यपाल ने शुरू की मुहिम, देवभूमि का कोना-कोना होगा स्वच्छ…..

10
0
SHARE
हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने अभियान को जारी रखते हुए अपनी उपस्थिती दर्ज की और यहां पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। परवाणू में भी राज्यपाल ने हिमाचल के सबसे बड़े सफाई अभियान की शुरुआत की।
सफाई अभियान में परवाणू के करीबन 5000 स्वयंसेवियों ने भाग लिया जिसमें औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारी, अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर राज्यपाल ने जहां सफाई अभियान के लिए लोगों को प्रेरित किया वहीं उन्होंने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए संदेश भी दिया।राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं और वह हिमाचल के कोने कोने में जाकर स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाने में लगे हैं। राज्यपाल ने कहा कि अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि हिमाचल को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here