15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य के इस राशि में प्रवेश के साथ शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. ये स्थिति लगभग एक माह तक बनी रहती है और सूर्य के पुनः मकर राशि में जाने के बाद ही शुभ कार्य शुरू हो पाते हैं. ज्योतिष में धनु खरमास को काला महीना भी कहा जाता है और इस काले महीने में किसी भी नए काम की शुरुआत नहीं की जाती. इसमें शादी, मुंडन जैसे कई मांगलिक कार्य निषेध किए गए हैं.
वैसे तो सूर्य का धनु राशि में प्रवेश तमाम सारे अशुभ योग बनाता है और पूरे खरमास में कोई भी शुभारंभ करने की मनाही होती है लेकिन विशेष परिस्थियों में धनु खरमास में भी कुछ काम किए जा सकते हैं. तो देखिए खरमास में कौन –कौन से काम कर सकते हैं….
धनु खरमास में कौन से काम कर सकते हैं?
– अगर प्रेम-विवाह या स्वयंवर का मामला हो तो विवाह किया जा सकता है
– अगर कुंडली में बृहस्पति धनु राशि में हो तो भी इस अवधि में शुभ कार्य किये जा सकते हैं
– सीमान्त, जातकर्म और अन्नप्राशन आदि कर्म पूर्व निश्चित होने से इस अवधि में किये जा सकते हैं
– गया में श्राद्ध भी इस अवधि में किया जा सकता है, उसकी भी मनाही नहीं है
तो पूरे खरमास में कोई भी काम करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखिए. फिर ये काला मास भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.