केंद्र सरकार ने सोलन शहर में शूलिनी विश्वविद्यालय को 80 लाख रुपये के अनुदान के साथ एक 100-बिस्तर के प्राकृतिक चिकित्सा और योग अस्पताल को स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। जिसकी बुधवार को घोषणा की गई। योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान (सीसीआरएनएन) की केंन्द्रीय परिषद ने विश्वविद्यालय को एक संदेश के माध्यम से 100-बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना के लिए 80 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है। विश्वविद्यालय ने अगले शैक्षणिक सत्र से यूजीसी द्वारा मंजूर पांच साल के बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान (बीएनआईएस) पाठ्यक्रम शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति पी.के. खोसला ने कहा कि आयुष मंत्रालय के योग और प्राकृतिक चिकित्सा में अनुसंधान केंन्द्रीय परिषद ने शूलिनी विश्वविद्यालय में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के योगानंद मेडिकल स्कूल को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल, क्षेत्र में अपने तरह का पहला विश्वविद्यालय है, जो एक वर्ष के समय में बनकर तैयार हो जाएगा। यह स्वास्थ्य और भलाई के लिए नैसर्गिक दवाओं की सहायता से योग विज्ञान के ज्ञान और प्रथाओं को प्रदान करेगा।