ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और निर्देश दिए कि सम्मेलन में शामिल होने वाली महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों के लिए व्यवस्थित बैठक एवं भोजन व्यवस्था के साथ समारोह स्थल पर पेयजल, परिवहन व्यवस्था भी सुदृढ़ रखें।
मंत्री गोपाल भार्गव ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि यह पहला अवसर होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल होंगे।
मंत्री अर्चना चिटनीस का कहना है कि मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं के हित के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। इसे देखते हुए सीएम ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का एक बड़ा सम्मेलन रखा है। मप्र से बड़ी संख्या में गांव से और जिलों से महिलाएं यहां पर सम्मिलित होने के लिए पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
मंत्री गोपाल भार्गव ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि यह पहला अवसर होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल होंगे।
मंत्री अर्चना चिटनीस का कहना है कि मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं के हित के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। इसे देखते हुए सीएम ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का एक बड़ा सम्मेलन रखा है। मप्र से बड़ी संख्या में गांव से और जिलों से महिलाएं यहां पर सम्मिलित होने के लिए पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
निरीक्षण के दौरान महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास इकबाल सिंह बैस, भोपाल कमिश्नर अजात शत्रु, कलेक्टर सुदाम खाड़े, आईजी पुलिस जयदीप प्रसाद, नगर-निगम आयुक्त प्रियंका दास एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।