Home हिमाचल प्रदेश मीडिया सेंटर से मिलेगी चुनाव परिणामों की जानकारी…..

मीडिया सेंटर से मिलेगी चुनाव परिणामों की जानकारी…..

12
0
SHARE
बता दें कि शिमला के कसुम्पटी और हमीरपुर जिले में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है और यहीं से पूरे प्रदेश की पल-पल की चुनाव से जुड़ी सारी खबरों की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी आयोग इन परिणामों की जानकारी देगा।
शिमला मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने बताया कि प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 की मतगणना के कार्य को सुनिश्चित बनाने के लिये सभी प्रबंध पूरे कर लिये गए हैं। हमीरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही मतगणना के पुख्ता प्रबंध भी किए जाएंगे।
मतगणना 18 दिसम्बर को सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। पुष्पेन्द्र राजपूत ने बताया कि प्रदेश भर में 48 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं और यहां सुबह पहले पेल्ट पेपर की गिनती होगी जिसके बाद ईवीएम खोली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here