Home वीडियो/ जोक्स तेज रफ्तार में आई कार और दरवाजा चीरते हुए होटल में घुस...

तेज रफ्तार में आई कार और दरवाजा चीरते हुए होटल में घुस गई,.. ..

53
0
SHARE

सोशल मीडिया पर कई ऐसे हादसे देखने को मिले हैं जहां रश ड्राइविंग के चक्कर में लोगों को नुकसान पहुंचाया हो. ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला चीन के जिंगज्यांग में जहां कार होटल के अंदर घुस गई और लोगों को जख्मी कर दिया. ये हादसा 6 दिसंबर को हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. ये फुटेज 14 दिसंबर को लोगों को दिखाया गया.
होटल के सरविलांस कैमरे में ये हादसा रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में दिखाया गया कि लोग होटल के बाद सामने की तरफ देखते हैं और अचानक डर जात हैं. उस वक्त होटल की तरफ तेज रफ्तार में कार आ रही थी. जिसको देखकर एक कपल ने तो अपनी जान बचा ली. लेकिन वहीं खड़ी दो महिलाएं कुछ समझ नहीं पाईं. तभी अचानक कार आई और होटल के गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गई और मेटल डिटेक्टर गेट उनके ऊपर गिर गया और उन्हें गंभीर चोट आईं.

CGTN के मुताबिक, ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सिलेटर पर पांव रख दिया था. जिसकी वजह से महिलाएं घायल हुईं और होटल को काफी नुकसान पहुंचा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here