Home Una Special बेकाबू आग की लपटों ने 18 झुग्गियों को पल भर में राख...

बेकाबू आग की लपटों ने 18 झुग्गियों को पल भर में राख के ढेर में बदल दिया….

12
0
SHARE

ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव मलाहत में बेकाबू आग की लपटों ने 18 झुग्गियों को पल भर में राख के ढेर में बदल दिया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि आग शुक्रवार आधी रात को उस समय लगी, जब प्रवासी मजदूर झुग्गियों में सो रहे थे।

आग लगने की भनक के साथ ही सब प्रवासी मजदूर जान बचाने के लिए बाहर भागे। इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन झुग्गियों में रखा सारा समान जलकर राख के ढेर में बदल गया। शुरुआती अनुमान में आग से दो लाख के नुकसान होने की बात कही जा रही है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, वरना हादसा बड़ा हो सकता था। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here