हादसा शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एचआरटीसी के कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के समय बस में चालक और परिचालक सहित 18 लोग यात्रा कर रहे थे जोकि सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि एक यात्री हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया है। इस हादसे में बस का अगला भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही कि हादसे के समय ज्यादातर यात्री बस के पिछले भाग में बैठे हुए थे।