शिमला। राजधानी में आईएसबीटी के पास फागली बाईपास पर शानिवार सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर एक एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग गई।जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एचआरटीसी की नीली बस नंबर एचपी 3बी 6235 में अचानक आग लग गई। चलती हुई बस में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ये बस आईएसबीटी से फागली जा रही थी कि अचानक शॉर्ट शर्किट से बस में आग लग गयी।देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। हादसे के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी, जिससे जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।