Home राष्ट्रीय गुजरात चुनाव: जीत गए जिग्नेश-अल्पेश, अपना ‘काम’ कर गए हार्दिक….

गुजरात चुनाव: जीत गए जिग्नेश-अल्पेश, अपना ‘काम’ कर गए हार्दिक….

8
0
SHARE
अल्पेश ठाकोर ओबीसी नेता जिन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा था, उन्होंने राधनपुर से चुनाव लड़ा और जीत गए। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी वडगाम से निर्दलीय चुनाव लड़े और विधानसभा पहुंच गए। पटेल आरक्षण नेता हार्दिक पटेल उम्र कम होने की वजह से चुनाव भले न लड़े हों लेकिन उनका असर भी चुनाव नतीजों पर साफ दिखा है।
विधानसभा चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत तो मिलता दिख रहा है लेकिन सीटों की संख्या कम होती नजर आ रही है। चुनाव से पहले तक बीजेपी 150 सीटों का दावा करती रही लेकिन पार्टी के इस दावे को इस तिकड़ी ने 105 के आस-पास रोक दिया है। गुजरात चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। दोनों दलों ने इस इलेक्शन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here