गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है. बीजेपी की इस जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं. संसद जाते वक्त पीएम मोदी ने विक्ट्री साइन दिखाया है. बता दें कि गुजरात में बीजेपी की सरकार बनना तय है. वहीं हिमाचल प्रदेश भी अब कांग्रेस के हाथों से निकल गया है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है.
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रूझान बहुत स्पष्ट हैं, हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में सरकार बनाएंगे.
बता दें कि गुजरात चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था. गुजरात में बीजेपी का ये लगातार छठा कार्यकाल होगा. लगभग दो दशक से विपक्ष में रही कांग्रेस की सत्ता में आने की उम्मीद अब टूटती नजर आ रही है. गुजरात के चुनाव परिणामों का असर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. साल 2014 में मोदी गुजरात के ‘विकास मॉडल’ के बल पर ही सत्ता में आए थे.