रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। संजय दत्त की फिल्म तोरबाज़ की शूटिंग शुरू हो गई है। इंडिया से बहुत दूर किर्गिस्तान की माइनस 10 डिग्री ठंड में। फिल्म के मुहूर्त के फोटो शेयर किये गए हैं। गिरीश मलिक निर्देशित तोरबाज़ आतंकियों के ऐसे संगठन की कहानी है जो छोटे बच्चों को बहला फुसलाकर उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनाते हैं।
फिल्म में संजय दत्त मुख्य भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग किर्गिस्तान के बिश्केक में रविवार को शुरू हुई । इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर संजय दत्त ने लिखा है कि नया दिन, नई फिल्म ‘तोरबाज़ ‘ । ऐसा लिखते हुए उन्होंने दो फोटो शेयर किये । एक फोटो में शूट का श्री गणेश करते हुए वह गणपति बाप्पा के आगे हाथ जोड़कर खड़े नज़र आ रहे हैं। वही दूसरे फोटो में वह अगरबत्ती के साथ आरती करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा ने भी फिल्म के मुहूर्त के बारे में जानकारी दी है।