Home राष्ट्रीय हिमाचल की किस सीट पर कौन आगे कौन पीछे….

हिमाचल की किस सीट पर कौन आगे कौन पीछे….

23
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना के रुझानों में BJP पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. ताजा रुझान के मुताबिक BJP 44 सीटों पर और कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एक सीट माकपा को जीत मिली है. गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार गठित करने के लिए 35 सीटों की जरूरत है और बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकलती दिख रही है.

हालांकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की नैया डांवाडोल नजर आ रही है. धूमल सुजानपुर सीट पर 2,933 मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं एंटी इनकंबेंसी की सामना कर रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की सीट पर 6,051 मतों से बढ़त ले रखी है.

16 सीटों पर परिणाम घोषित हो चुके हैं. 16 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. 9 सीटों पर बीजेपी, 6 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर माकपा को जीत मिली है. कासुम्प्टी से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिरुद्ध सिंह को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार विजय ज्योति को 9397 मतों के अंतर से हराया. वहीं ऐनी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी किशोरी लाल जीत चुके हैं. किशोरी  लाल ने कांग्रेस प्रत्याशी परस राम को 5983 मतों के अंतर से हराया.

ऐनी विधानसभा सीट पर बीजेपी के किशोरी लाल ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के परस राम को 5983 मतों से हराया. सुदूर उत्तर में स्थित लाहौल-स्पिति सीट पर बीजेपी के डॉ. राम लाल मारकंडा ने कांग्रेस को रवि ठाकुर को महज 1478 मतों से मात देकर जीत हासिल कर ली है.

राजधानी शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने मामूली अंतर से जीत हासिल की है, जबकि दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी हरीश जनार्था रहे. सुरेश भारद्वाज को कुल 14,012 मत मिले, जबकि जनार्था को 12,109 मत मिले. तीसरे स्थान पर माकपा के संजय चौहान जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हरभजन सिंह भज्जी सिर्फ 2680 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे.

शिलाई सीट पर कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान ने जीत हासिल की है. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के बलदेव सिंह को 4,125 मतों से हराया.

9 नवंबर को हुए मतदान में कुल 75.28 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अभी कांग्रेस के पास 35, BJP के पास 28 और अन्य के पास 4 सीटें है. वहीं एक सीट अभी खाली थी.

हिमाचल वर्ष 1985 से वैकिल्पक रूप से कभी कांग्रेस तो कभी भारतीय जनता पार्टी को चुनता आया है. वर्ष 2012 में कांग्रेस ने 36 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को 26 सीटों से संतोष करना पड़ा, वहीं छह सीटें निर्दलीय नेताओं के हाथ लगीं.

विधानसभा सीट आगे पार्टी पीछे पार्टी मार्जिन
अर्की वीरभद्र सिंह कांग्रेस रत्न सिंह पाल बीजेपी 6051
आनी किशोरी लाल बीजेपी परस राम कांग्रेस 5983
इन्‍दौरा रीता देवी बीजेपी कमल किशोर कांग्रेस 732
ऊना सतपाल सिंह रायजादा कांग्रेस सतपाल सिंह सत्ती बीजेपी 3196
कुटलैहड़ वीरेन्द्र कंवर बीजेपी विवेक शर्मा कांग्रेस 4484
करसोग हीरा लाल बीजेपी मनसा राम कांग्रेस 4602
कुल्‍लू सुंदर सिंह ठाकुर कांग्रेस महेश्वर सिंह बीजेपी 1538
कसुम्‍पटी अनिरुद्ध सिंह कांग्रेस विजय ज्योति बीजेपी 9397
कसौली राजीव सैजल बीजेपी विनोद सुल्तानपुरी कांग्रेस 356
कांगड़ा पवन कुमार काजल कांग्रेस संजय चौधरी बीजेपी 5158
किन्‍नौर जगत सिंह नेगी कांग्रेस तेजवन्त सिंह नेगी बीजेपी 154
गगरेट राजेश ठाकुर बीजेपी राकेश कालिया कांग्रेस 9107
घुमारवीं राजिन्द्र गर्ग बीजेपी राजेश धरमानी कांग्रेस 7932
चम्‍बा पवन नैयर बीजेपी नीरज नय्यर कांग्रेस 1542
चुराह हंस राज बीजेपी सुरेन्द्र भारद्वाज कांग्रेस 4944
चिन्‍तपुरनी बलबीर सिंह बीजेपी कुलदीप कुमार कांग्रेस 7474
चौपाल बलबीर सिंह वर्मा बीजेपी डॉ.सुभाष चंद मंगलेट कांग्रेस 7057
जुब्‍बल-कोटखाई नरेन्द्र बरागटा बीजेपी रोहित ठाकुर कांग्रेस 1062
जयसिंहपुर रविन्द्र कुमार बीजेपी यादविन्द्र गोमा कांग्रेस 10421
ज्‍वालामुखी रमेश चंद ध्वाला बीजेपी संजय रत्न कांग्रेस 6459
ज्‍वाली अर्जुन सिंह बीजेपी चंद्र कुमार कांग्रेस 7850
जसवां-प्रागपुर बिक्रम सिंह बीजेपी सुरिंदर सिंह मनकोटिया कांग्रेस 1058
जोगिन्‍द्रनगर प्रकाश राणा निर्दलीय गुलाब सिंह ठाकुर बीजेपी 9156
झण्‍डुता जीत राम कटवाल बीजेपी बीरू राम किशोर कांग्रेस 2175
ठियोग राकेश सिंघा माकपा राकेश वर्मा बीजेपी 1983
डलहौजी डी. एस. ठीकुर बीजेपी आशा कुमारी कांग्रेस 855
दून परमजीत सिंह बीजेपी राम कुमार कांग्रेस 4319
दरंग जवाहर ठाकुर बीजेपी कौल सिंह कांग्रेस 2158
देहरा होशयार सिंह निर्दलीय रविंदर सिंह रवि बीजेपी 5141
धर्मपुर महेंद्र सिंह बीजेपी चंद्रशेखर कांग्रेस 9912
धर्मशाला किशन कपूर बीजेपी सुधीर शर्मा कांग्रेस 2997
नगरोटा अरुण कुमार बीजेपी जी एस बाली कांग्रेस 552
नदौन सुखविंदर सिंह सुक्खु कांग्रेस विजय अग्निहोत्री बीजेपी 1989
नूरपुर राकेश पठानिया बीजेपी अजय महाजन कांग्रेस 4297
नाचन विनोद कुमार बीजेपी लाल सिंह कौशल कांग्रेस 10446
नालागढ़ लखविन्द्र सिंह राणा कांग्रेस के. एल. ठाकुर बीजेपी 757
नाहन डॉ. राजीव बिंदल बीजेपी अजय सौलंकी कांग्रेस 4014
पच्‍छाद सुरेश कुमार कश्यप बीजेपी गंगू राम मुसाफिर कांग्रेस 4477
पालमपुर आशीष बुटेल कांग्रेस इन्दू गोस्वामी बीजेपी 4144
पावंटा साहिब सुख राम बीजेपी किरनेश जंग कांग्रेस 10254
फतेहपुर बलदेव ठाकुर निर्दलीय कृपाल सिंह परमार बीजेपी 673
बैजनाथ मुलख राज बीजेपी किशोरी लाल कांग्रेस 11477
बड़सर इन्द्र दत्त लखनपाल कांग्रेस बलदेव शर्मा बीजेपी 892
बन्‍जार सुरेंद्र शौरी बीजेपी आदित्य विक्रम सिंह कांग्रेस 308
बल्ह इन्द्र सिंह बीजेपी प्रकाश चौधरी कांग्रेस 10452
बिलासपुर सुभाष ठाकुर बीजेपी बम्बर ठाकुर कांग्रेस 6862
भटियात बिक्रम सिंह जरयाल बीजेपी कुलदीप सिंह पठानिया कांग्रेस 6794
भरमौर जिया लाल बीजेपी ठाकुर सिंह भरमौरी कांग्रेस 7250
भोरंज कमलेश कुमारी बीजेपी सुरेश कुमार कांग्रेस 5648
मण्‍डी अनिल शर्मा बीजेपी चम्पा ठाकुर कांग्रेस 8501
मनाली गोविंद सिंह ठाकुर बीजेपी हरि चन्द शर्मा कांग्रेस 3476
रामपुर नन्द लाल कांग्रेस प्रेम सिंह द्रैक बीजेपी 3524
रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा कांग्रेस शशी बाला बीजेपी 9408
लाहौल और स्पिति डॉ राम लाल मारकंडा बीजेपी रवि ठाकुर कांग्रेस 1478
श्री नैना देवीजी राम लाल ठाकुर कांग्रेस रणधीर शर्मा बीजेपी 1966
श्री रेणुकाजी विनय कुमार कांग्रेस बलबीर सिंह बीजेपी 5160
शाहपुर सरवीन चौधरी बीजेपी मेजर (रिटा.) विजय सिंह मनकोटिया निर्दलीय 2816
शिमला सुरेश भारद्वाज बीजेपी हरीश जनार्था निर्दलीय 1903
शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस डॉ. प्रमोद शर्मा बीजेपी 4880
शिलाई हर्षवर्धन चौहान कांग्रेस बलदेव सिंह बीजेपी 4125
सुजानपुर राजेन्द्र राणा कांग्रेस प्रेम कुमार धूमल बीजेपी 2933
सुन्‍दरनगर राकेश कुमार बीजेपी सोहन लाल कांग्रेस 7989
सरकाघाट इंद्र सिंह बीजेपी पवन कुमार कांग्रेस 7461
सुलह विपिन सिंह परमार बीजेपी जगजीवन पाल कांग्रेस 7237
सिराज जय राम ठाकुर बीजेपी चेत राम कांग्रेस 8834
सोलन डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल कांग्रेस राजेश कश्यप बीजेपी 4
हमीरपुर नरेन्द्र ठाकुर बीजेपी कुलदीप सिंह पठानिया कांग्रेस 4998
हरोली मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस राम कुमार बीजेपी 5339

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here