Home क्लिक डिफरेंट बच्चे का ADULT गेम खेलना घर बलो को पड़ा महंगा…..

बच्चे का ADULT गेम खेलना घर बलो को पड़ा महंगा…..

43
0
SHARE
14 साल के बच्चे का फीफा गेम खेलना महंगा पड़ गया. बता दें, कुछ ही दिन पहले मां ने बच्चों को प्लेस्टेशन फीफा 2018 गेम लाकर दिया था. लेकिन मां को पता नहीं था कि गेम खेलने के लिए प्वाइंट्स की जरूरत पड़ती है जिसमें पैसे लगते हैं

वीडियो गेम बच्चों का सबसे पसंदीदा गेम हो गया है. आज कल तो बड़े लोग भी इसे खूब खेलते हैं. लेकिन आयरलैंड के कॉर्क शहर के एक बच्चे का गेम खेलना उसकी मां के लिए भारी पड़ गया. Irish Mirror की खबर के मुताबिक, 14 साल के बच्चे का फीफा गेम खेलना महंगा पड़ गया. बता दें, कुछ ही दिन पहले मां ने बच्चों को प्लेस्टेशन फीफा 2018 गेम लाकर दिया था. लेकिन मां को पता नहीं था कि गेम खेलने के लिए प्वाइंट्स की जरूरत पड़ती है जिसमें पैसे लगते हैं. की खबर के मुताबिक, मां ने कहा- ”मेरे बेटे को नहीं पता कि गेम में 10 प्वाइंट लेने के लिए बहुत पैसों की जरूरत होती है. शायद प्लेयर्स के लिए प्वाइंट्स की जरूरत पड़ती होगी. मेरे बेटे को इस बात की बिलकुल जानकारी नहीं थी. उसे नहीं पता था कि क्या क्लिक करने से क्या होता है.” फिर उन्होंने प्लेस्टेशन से बात की जहां कंपनी ने उन्हें बताया कि ये पूरी तरह एडल्ट लोगों के लिए है. जिसे बड़े लोग ही खेल सकते हैं.

उन्होंने बताया- ”मेरा बेटा 14 साल का है और उसे नहीं पता था कि पैसे खर्च कर वो गेम खेल रहा है.” सोनी कंपनी जो प्लेस्टेशन बनाती है उसने भी पैसे रिफंड करने से मना कर दिया है जो गेम में खर्च किए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here