Home फिल्म जगत ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अनुपम खेर से सीखा- रितेश……

ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अनुपम खेर से सीखा- रितेश……

28
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसके चलते इस ख़ास मौके पर रितेश को अभिनेता अनुपम खेर ने जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “‘देखा जो तुझे यार मन में बजी गिटार’ (फिल्म अपना सपना मनी मनी से) के दिनों में आपको जानने में खुशी हुई. कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में आपका जीवन सुखमय हो, हैप्पी बर्थडे प्यारे रितेश, हमेशा प्यार और प्रार्थना.”

वही रितेश ने ट्विटर पर अपने 39वें जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद दिया. साथ रितेश ने लिखा कि, “अनुपम सर धन्यवाद, लोगों को हंसाना और और किसी को भी सहज महसूस कराना एक कला है, इसलिए आपसे ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बहुत कुछ सीखा.” बता दे कि, रितेश को बर्थडे पर उनकी पत्नी जेनिलिया डिसूजा ने इस दिन को और स्पेशल बनाने के लिए उन्हें एक बहुत खूबसूरत तोहफा दिया. जेनेलिया ने रितेश को बर्थडे पर Tesla Model X लग्जरी कार गिफ्ट की है.

बता दे कि, रितेश ने अपने करियर में ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हाउसफुल 3 ,एक विलन, हमशकल्स, क्या सुपर कूल हैं हम, जाने कहाँ से आई है, बैगीस्टॅन, डबल धमाल, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. फिलहाल रितेश देशमुख ‘टोटल धमाल’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, अजय देवगन, जावेद जाफरी भी नजर नजर आएंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here