Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी नाम तय नहीं…..

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी नाम तय नहीं…..

35
0
SHARE
दोनों पर्यवेक्षक पांच बजे विधायकों के साथ बैठक करेंगे और सीएम को लेकर राय लेंगे। हालांकि यह बैठक औपचारिकता मात्र है। सीएम को लेकर भाजपा हाईकमान ने नाम पहले ही तय कर दिया है अब केवल घोषणा करना मात्र है।पर्यवेश्यक से बैठक से पहले प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की अहम बैठक होगी। इसमें सभी पहलुओं पर विचार होगा और उससें नेतृत्व को लेकर सारा ताना-बाना बुना जा सकता है। इसके बाद फिर विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। उधर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती शिमला पहुंच चुके हैं और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के दोपहर बाद समीरपुर से शिमला आने की सूचना है।इस बैठक में पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए दोनों पर्यवेक्षकों निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर के साथ-साथ प्रदेश बीजेपी के प्रभारी मंगल पांडे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती हिस्सा लेंगे। इसमें ही हाईकमान के संदेश को सदस्यों को बताया जा सकता है। उसके बाद बैठक में क्या फैसला होता है, उसे लेकर पार्टी हाईकमान को सूचित किया जाएगा और फिर संसदीय बोर्ड इस पर अंतिम फैसला लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here