Home फैशन स्ट्राइप्ड साड़ी आपको देगी ग्लैमरस लुक, इन तरीकों से करें कैरी….

स्ट्राइप्ड साड़ी आपको देगी ग्लैमरस लुक, इन तरीकों से करें कैरी….

46
0
SHARE

साड़ी एक एवरग्रीन गार्मेंट है. इसका क्रेज़ कभी कम नहीं होता है. हालांकि इसके स्टाइल, प्रिंट, ड्रेपिंग में बदलाव ज़रूर होते रहते हैं. इस बार आप स्ट्राइप्ड साड़ी ट्राय करें. स्ट्राइप्ड को आप स्कर्ट, ड्रेसेज़ जैसे वेस्टर्न वेयर्स में तो बहुत कैरी कर चुकी, अब स्ट्राइप्ड साड़ी से खुद को ग्लैमरस लुक दें. स्ट्राइप्ड साड़ी को आप कैजुअल से लेकर पार्टी तक, कहीं भी और अलग-अलग स्टाइल से कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप अपने ब्लाउज़ और एक्सेसरीज़ से एक्सपेरिमेंट करें. हम आपको दिखाते हैं स्ट्राइप्स साड़ी के कुछ ऐसे ही डिज़ाइन्स और उन्हें कैरी करने के स्टाइल्स!

प्लेन स्ट्राइप्ड साड़ी

प्लेन स्ट्राइप्ड साड़ी भी आपको स्टाइलिश लुक देगी. इसे आप स्टाइलिश ब्लाउजेज़ और स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पहनें. आप चाहे तो साड़ी को बेल्ट के साथ भी एक्सेसराइज़ कर सकती हैं

अगर आपको फुल स्ट्राइप्ड नहीं पसंद है तो ये हाफ स्ट्राइप्ड साड़ी पहनें. इसमें सिर्फ पल्लू पर स्ट्राइप्स दी गई है. इसके साथ स्टेटमेंट नेकलेस कैरी करें.

अगर आप किसी शादी फंक्शन में जा रही हैं तो ये गोल्डन स्ट्राइप्ड वाली साड़ी पहनें. इसके साथ एक हैवी ब्लाउज़ कैरी करें.

कुछ डिफरेंट ट्राय करने के लिए आप कच्छ मिरर वर्क वाली ये स्ट्राइप्स साड़ी पहनें. ये हैंडलूम कॉटन साड़ी है. ये आपको क्लासी लुक देगी.

एलीगेंट लुक के लिए आप ये बोल्ड स्ट्राइप्ड साड़ी कैरी करें. इसमें नीचे फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी दी गई है. इसे प्लेन ब्लाउज़ के साथ कैरी करें, आप इसे क्रॉप टॉप के साथ भी पहन सकती हैं.

किसी पार्टी के लिए आप ये एम्बेलिश्ड बॉर्डर वाली स्ट्राइप्ड साड़ी पहन सकती हैं. इसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग कलर का ब्लाउज़ पहनें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here