कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार शाम तक मुख्यमंत्री का ऐलान हो सकती है। सूत्रों को मुताबिक जयराम ठाकुर का नाम तय हो चुका है। अब केवल औपचारिकता ही बाकी रह गई है। अगर शनिवार तक केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला कर लेता है तो रविवार को शिमला में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री को मनोनीत कर लिया जाएगा। इसके बाद सोमवार को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी शिमला में आयोजित हो सकता है।