Home वीडियो/ जोक्स गाड़ी के सामने अचानक आ गया तीन साल का बच्चा..

गाड़ी के सामने अचानक आ गया तीन साल का बच्चा..

111
0
SHARE

घर के सामने परिवार बैठा था. रोड पर गाड़ियां घूम रही थीं. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई शॉक्ड रह गया. सर्विलांस वीडियो में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हुई. चीन के क्वांजाऊ शहर में एक घर के सामने डिलिवरी वैन आकर रुकी. जहां सड़क के पास ही बच्चा अपनी मां के साथ बैठा था. मां डिलिवरी वेन के ड्राइवर के पास पार्सल लेने पहुंची. जिसके बाद बच्चा खेलते-खेलते सड़क पर आ गया. जैसे ही वैन आगे बढ़ी तो बच्चा वैन के नीचे आ गया. ड्राइवर ने भी ध्यान नहीं दिया.
जैसे ही कार आगे बढ़ी तो बच्चा वैन के नीचे नजर आया. जिसके बाद मां और सड़क पर खड़े लोग तुरंत वहां पहुंच गए और बच्चे को उठा लिया. अच्छी बात ये रही कि बच्चे को एक खरोच नहीं आई. CGTN ने ये वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है.

वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में हर साल 700 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाता हैं. जिसमें 60 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले होते हैं या फिर साइकल पर चलने वाले. नवंबर में ही चीन में एक हादसा हुआ था जहां एक बाइक राइडर ट्रक से भिड़ गया था. जहां बाइकल को मामूली चोंटे आई थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here