Home स्पोर्ट्स इंदौर के होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 का सबसे...

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 का सबसे तेज शतक रोहित शर्मा के बल्ले से….

40
0
SHARE

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में यूं तो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में कई रिकॉर्ड रोहित शर्मा के बल्ले से बरसेंगे. लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा ने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले सिर्फ एक ही बल्लेबाज कर सकता है इंदौर के होल्कर स्टेडियम में यूं तो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में कई रिकॉर्ड रोहित शर्मा के बल्ले से बरसेंगे. लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा ने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले सिर्फ एक ही बल्लेबाज कर सकता है. होल्कर के स्टेडियम में रोहित शर्मा के बल्ले ने लंकाई गेंदबाजों पर ऐसा हमला बोला कि लंकाई त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठे. इस कारनामे के साथ रोहित शर्मा टी-20 के किंग बन गए. रोहित शर्मा ने पहले अपनी आतिशाबाजी से सबसे पहले केएल राहुल के उस रिकॉर्ड पर पानी फेरा, जो उन्होंने पिछले साल ही बनाया था. तब राहु ने विंडीज के खिलाफ टी-20 में महज 46 गेंद पर ही शतक जड़ डाला था. लेकिन आज रोहित ने राहुल की ‘आंखों के सामने’ ही उनसे यह रिकॉर्ड छीन लिया.

लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की सांसें तब थम गई, जब एजेलो मैथ्यूज 11वें ओवर की दूसरी गेंद फैंकने जा रहे थे. क्रिकेटप्रेमियों सहित रोहित शर्मा की पत्नी रितिका हाथ उठाकर दुआ कर रही थीं. वजह था कि किंग बनने का लम्हा सामने खड़ा था. और इस दूसरी गेंद को रोहित शर्मा ने जाया नहीं किया और चौका जड़कर उन्होंने टी-20 सबसे तेज शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया.

उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलकर ने पिछले साल ही बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद पर टी-20 का सबसे तेज शतक बनाया था, लेकिन रोहित ने भी अपनी खेली 35वीं गेंद पर चौके के साथ ही शतक जड़कर ‘किंग’ बन गए.  इस चौके से पहले रोहित शर्मा 97 रन पर थे. अगर वह इस गेंद पर एक रन भी लेते, तो वह डेविड मिलर का रिकॉर्ड बराबर नहीं ही कर पा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here