Home फिल्म जगत अनुष्का के बाद यह एक्ट्रेस करने चली शादी….

अनुष्का के बाद यह एक्ट्रेस करने चली शादी….

15
0
SHARE

हाल ही में अनुष्का और विराट की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. दिल्ली के रिसेप्‍शन के बाद ‘विरुष्का’ मुंबई में रिसेप्‍शन की तैयारी में जुट गए हैं. 11 दिसंबर को इटली में हुई अनुष्‍का की शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी और पॉपुलर वेडिंग बन गई है. अनुष्‍का के बाद अब बॉलीवुड की एक और हीरोइन की शादी की खबरें आ रही है. ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान की बेटी हैं. लंबे समय से कपूर परिवर की ये बेटी एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. कई बार इन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया है.

कपूर खानदान की बेटी कोई और नहीं बल्कि सोनम कपूर हैं. हाँ जी, आप सही पढ़ रहे हैं, सोनम कपूर ने भी अब शादी का मन बना लिया. सोनम कपूर 3 साल से दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही हैं.आनंद फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं. उन्होंने व्हार्टन बिजनेस स्कूल (US) से पढ़ाई की है. Bhane सोनम के फेवरेट फैशन ब्रांड्स में से एक है. कई मौके पर उन्हें Bhane के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने देखा गया है. आनंद का साल भर का टर्न ओवर करीब 28 अरब रुपए है.

 

 

उम्मीद की जा रही है कि सोनम की शादी भी अनुष्का की तरह रॉयल तरीके से की जाएगी. 2018 में कपूर फैमिली में 2 शादियां होंगी. एक सोनम के कजिन मोहित मारवाह फरवरी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला से दुबई में शादी के बंधन में बंध जायेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here