Home स्पोर्ट्स अब फिटनेस पर है पूरा ध्यान दे रही हे – साइना नेहवाल…

अब फिटनेस पर है पूरा ध्यान दे रही हे – साइना नेहवाल…

10
0
SHARE

भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का मानना है कि दुनिया के हर शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों की फिटनेस कमाल की है और उन्होंने ने भी उच्च स्तर की फिटनेस हासिल करने पर अपना पूरा ध्यान दिया है. वहीं नेहवाल का ये भी कहना है कि यदि वह अगले सत्र में ज्यादा खिताब नहीं भी जीत पाती है तो भी उन्हें कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. गौरतलब है कि, प्रो बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के इतर साइना ने कहा कि, “मैं सुपर सीरीज जीतने के लिए खुद को चुनौती नहीं दे रही हूं क्योंकि मैं कई खिताब जीत चुकी हूं, इसलिए मैं उसके लिए चिंतित नहीं हूं, लेकिन मुझे सही समय पर फिटनेस हासिल करना है.”

साइना ने आगे कहा कि, ‘अब मैं टूर्नामेंटों पर ध्यान नहीं देती. ना टूर्नामेंट की चिंता ना खिताब की, अगले वर्ष मेरी प्राथमिकता सिर्फ फिटनेस हासिल करने की होगी.’ इस सत्र में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम करने वाली साइना ने कहा, ‘इस वर्ष के पहले छह महीनों में खेले गए टूर्नामेंटों के शुरूआती दौर से बाहर होने के बाद मैंने विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक जीतने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन एक के बाद एक पांच मैच खेलने के लिए मुझे फिटनेस में सुधार करना था.’

सीनियर नेशनल में पी वी सिंधू को हराने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने उस दिन सिंधू को हरा दिया, मैं अच्छा महसूस कर रही थी. मैं अच्छा खेल रही थी लेकिन मुझे पता था कि मैं थकी हुई हूं. दूसरे गेम में मेरी सहनशीलता जवाब दे रही थी. अगर यह मैच तीसरे सेट में खिंचता तो मुझे नहीं लगता की मैं जीत पाती. मुझे पता है सिंधू मुझ से कहीं ज्यादा फिट है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here