दो पहिया निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक YZF-R1 के अपडेट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक को 20.73 लाख रुपये पे पेश किया है. यामाहा ने इस बाइक नयी मशीन के साथ पेश किया है. नई यामाहा R1 को क्विक शिफ्टर लिफ्ट कंट्रोल से लैस किया गया है. इस बाइक को 998cc के पॉवरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है. इस इंजन को 4 सिलिंडर के साथ जोड़ा गया है जो कि 200bhp की क्षमता देता है.
यामाहा नयी R1 बाइक ब्लू व ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. नयी YZF-R1 टाइटेनियम कॉन रॉड व फोज्र्ड एल्युउमीनियम पिस्टन से लैस किया गया है. यामाहा मोटर इंडिया प्रा लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रॉय कुरियन ने कहा कि, ‘नयी YZF-R1 इंडियन मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपनी पॉजिशन को मजबूत करेगी. यह बाइक मोटो जीपी अवधारणा पर आधारित है. इसका लुक्स ग्राहकों को पसंद आएगा.
इस बाइक के जरिये कंपनी की मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ेगी.’ इस बाइक की टॉप स्पीड 281 किलोमीटर प्रति घंटा है.यामाहा R1 की सीधी टक्कर होंडा की CBR1100 XX ब्लैकबर्ड से होने वाली है.