Home राष्ट्रीय पीएम ने दिखाई हरी झंडी, किया सफर….

पीएम ने दिखाई हरी झंडी, किया सफर….

12
0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इस लाइन का उद्घाटन किया। मैजेंटा लाइन पर यात्री सोमवार शाम से मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह मौजूद थे। डीएमआरसी के मुताबिक, उद्घाटन के बाद शाम 5 बजे से यह लाइन आम यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी।

यात्री इस लाइन पर कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो से सफर कर सकेंगे। 12 किलोमीटर लंबा यह सफर लगभग 18 मिनट में पूरा होगा। फिलहाल, डीएमआरसी ने इस लाइन पर 10 मेट्रो चलाने का फैसला किया है। दो मेट्रो को बॉटनिकल गार्डन और कालकाजी में रिजर्व रखा जाएगा। जरूर पड़ने पर इन ट्रेनों को भी चलाया जाएगा। अभी प्रत्येक 5 मिनट पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। भविष्य में यह समय घटकर डेढ़ से दो मिनट के बीच हो जाएगा।  अभी इस लाइन पर मेट्रो केवल 9 स्टेशनों का सफर तय करेगी। जून 2018 से 38 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पूरी खुल जाएगी। इसके बाद जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन के बीच कुल 25 मेट्रो स्टेशन होंगे।

मैजेंटा लाइन पर कालकाजी-बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन रूट सोमवार से शुरू हो जाएगा। इससे दक्षिणी दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा के लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि दिल्ली के बड़े हिस्से और गुरुग्राम वालों को इस लाइन पर हौजखास मेट्रो के आरंभ होने से फायदा होगा। मैजेंटा लाइन पर हौजखास में इंटरचेंज बनने के बाद नोएडा से गुरुग्राम की दूरी 90 से घटकर 50 मिनट रह जाएगी। इस लाइन के बाद गुरुग्राम से येलो लाइन के जरिए आपको राजीव चौक तक आकर ब्लू लाइन में बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लोग हौजखास मेट्रो स्टेशन से ही मेट्रो बदल पाएंगे और मैजेंटा लाइन के जरिए सीधा बोटेनिकल गार्डन तक पहुंच जाएंगे। इस नए रूट के शुरू होने के बाद नोएडा और गुरुग्राम के बीच 9 स्टेशन कम पार करने होंगे। बोटेनिकल गार्डन से हौजखास मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में अभी कुल 22 स्टेशन पार करने पड़ते हैं। इनमें 9 स्टेशन येलो लाइन पर और 13 स्टेशन ब्लू लाइन मेट्रो पर होते हैं।

लेकिन, नई लाइन शुरू होने के बाद हौजखास मेट्रो स्टेशन से केवल 13वां स्टेशन बोटेनिकल गार्डन होगा। इस लाइन के पूरी तरह शुरू होने से जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन तक जाने के लिए लोगों के पास दो विकल्प मौजूद होंगे। वह ब्लू लाइन या मैजेंटा लाइन को इस सफर के लिए चुन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here