Home Una Special गोबिंद सागर झील के पास कब बनेगा स्पो‌र्ट्स सेंटर….

गोबिंद सागर झील के पास कब बनेगा स्पो‌र्ट्स सेंटर….

44
0
SHARE
DJLSF¹F´F¼S ¸F`QF³F ¸FZÔ ¦FFZd¶FÔQ ÀFF¦FS ÓFe»F IZY ¸F²¹F ·F½¹F ¸FÔdQS

कनाल भूमि का चयन किया गया था, जिसमें पर्यटकों को लुभाने के लिए साहसिक खेलों के साथ-साथ वो¨टग का प्रावधान किया जाना था। साथ में यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट, वो¨टग स्टैंड, प्रतीक्षालय, शौचालय, पार्किंग आदि विकसित किए जाने थे पर पर्यटन विभाग के माध्यम से इस योजना को क्रियान्वित नहीं किया गया। इस स्पो‌र्ट्स सेंटर के बनने पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लाइफ जेकैट्स और सुरक्षा के उपायों पर ध्यान दिए जाने का प्रावधान था लेकिन संबंधित विभाग द्वारा किसी भी कार्य की नींव तक नहीं डाली गई।

पिछले दिनों स्पो‌र्ट्स सेंटर परियोजना के लिए चयनित भूमि का एडीसी ऊना कैप्टन जेएम पठानिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन, राजस्व एवं पर्यटन विभाग और पौंग डैम के अधिकारियों के दल ने कोलका-रायपुर मैदान का दौरा भी किया था। लोगों में यहां पर स्पो‌र्ट्स सेंटर बनने की आस जगी थी। अगर इस स्पो‌र्ट्स सेंटर का निर्माण हो जाता है तो बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। कुटलैहड़ वासियों ने संबंधित विभाग, नई सरकार तथा विधायक वीरेंद्र कंवर से जल्द इस स्पो‌र्ट्स सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। स्थानीय निवासी रामकुमार, दीपक, विजय, अमित, उपेंद्र, अनिल, आकाश, किशोर, सुदर्शन का कहना है कि उक्त स्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यदि विकसित किया जाए तो पर्यटक भी यहां पर मनोरंजन करेंगे और साथ में स्थानीय लोगों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here