Home स्पोर्ट्स नोबॉल पर मिले जीवनदान के बाद डेविड वॉर्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया...

नोबॉल पर मिले जीवनदान के बाद डेविड वॉर्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया को आशानी से हुई जीत हाशिल…

9
0
SHARE

नोबॉल पर मिले जीवनदान के बाद डेविड वॉर्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत रखी. वॉर्नर को 90 रन का स्कोर पार करने के बाद 40 मिनट तक शतक का इंतजार करना पड़ा. जब वॉर्नर 99 रन पर थे, तब वह डेब्यू कर रहे इंग्लिश गेंदबाज टॉम कुरेन के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर मिड ऑन पर कैच दे बैठे इंग्लैंड का जश्न हालांकि ज्यादा देर नहीं चला और रीप्ले में दिखा कि कुरेन का पैर लाइन से बाहर था, जिसके बाद अंपायर ने इसे नोबॉल करार देकर वॉर्नर को बल्लेबाजी के लिए वापस बुलाया. वॉर्नर ने अगली गेंद पर एक रन के साथ अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा किया.

वॉर्नर शतक पूरा करने के तुरंत बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जानी बेयरस्टा को कैच दे बैठे. उन्होंने 151 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए. वॉर्नर ने अपने 70वें टेस्ट में 6000 रन भी पूरे किए. वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच इस आंकड़े को सबसे जल्दी छूने वालों की सूची में ग्रेग चैपल के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. इस सूची में डॉन ब्रैडमैन, रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन उनसे आगे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट ने सतर्क शुरुआत की और पहले घंटे में 37 रन जोड़े.वॉर्नर ने दूसरे घंटे में खुलकर बल्लेबाजी की और कई आकर्षक शॉट खेले. वहीं विकेटकीपर टिम पेन के ससुर थॉमस मैग्स के रविवार को निधन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उनकी याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here