Home फिल्म जगत आज सलमान खान का 52वां बर्थडे है इस बर्थडे में अपने फैंस...

आज सलमान खान का 52वां बर्थडे है इस बर्थडे में अपने फैंस को दिया सलमान ने खास तोहफा….

15
0
SHARE

आज सलमान खान का 52वां बर्थडे है और इस मौके पर सलमान की तरफ से कपड़ों और जूलरी में छूट मिल रही है।आज सलमान खान का 52वां बर्थडे है और इस बर्थडे को अपने फैंस के लिए खास बनाने के लिए सलमान खान ने उन्हें बहुत ही अनमोल तोहफा दिया है। दरअसल सलमान खान ने अनाउंस किया है

कि उनके बर्थडे के दिन जो भी उनके ब्रांड being human (बींग ह्यूमन) की जूलरी और कपड़े खरीदेंगे उन्हें भारी डिस्काउंट और तोहफे मिलेंगे। बींग ह्यूमन की जूलरी खरीदने पर फैंस को 52 प्रतिशत की छूट मिलेगी तो वहीं बींग ह्यूमन के कपड़े खरीदने पर फैंस को सीधे 50 प्रतिशत की छूट है। यह ऑफर सिर्फ आज यानि 27 दिसंबर के लिए ही है।फैंस के लिए इस अनमोल तोहफे की जानकारी देते हुए सलमान खान ने बुधवार को ट्वीट किया –

वहीं सोशल मीडिया पर सलमान खान को फैंस से बधाई मिल रही हैं। कई फैंस ने तो जगह जगह मौजूद बींग ह्यूमन स्टोर्स पर सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here