Home मध्य प्रदेश एमपी में कड़ाके की ठंड, पचमढ़ी में 2 डिग्री तक पहुंचा पारा…

एमपी में कड़ाके की ठंड, पचमढ़ी में 2 डिग्री तक पहुंचा पारा…

20
0
SHARE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार को कड़ाके की ठंड है. राज्य में पचमढ़ी सबसे ठंड़ा रहा, जहां तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. राज्य में बुधवार सुबह ठिठुरन भरी रही मगर खिली धूप ने ठंड से राहत दिलाने के साथ मौसम को सुहावना बना दिया.

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते राज्य में ठंड बढ़ने के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने और ठिठुरन बरकरार रहने का अनुमान जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here