Home Una Special तेंदुए की दहशत से सहमे लोग…..

तेंदुए की दहशत से सहमे लोग…..

29
0
SHARE

हरोली के गांव पंडोगा में इन दिनों ग्रामीण तेंदुए से सहमे हुए हैं। पंडोगा के बासिया क्षेत्र में रहने वाले रणजोध सिंह के पालतु कुत्ते को तेंदुआ घर के आंगन से उठाकर ले गया। रणजोध सिंह ने बताया कि शाम को जब उनका कुत्ता भौंक रहा था तो उन्होंने सोचा कि शायद कहीं कोई अन्य जानवर या कुत्ता होगा लेकिन उन्होंने जब सुबह उठकर देखा तो उनके घर के समीप ही उनका कुत्ता तेंदुए का शिकार हो चुका था। इससे ग्रामीण डरे व सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो तेंदुए मात्र जंगलों में ही रहते थे लेकिन अब उन्होंने आबादी का रुख कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here