Home फिल्म जगत बॉलीवुड के शानदार अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर...

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं….

18
0
SHARE

खबरों के अनुसार बताया जा रह हैं कि, अजय देवगन अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का मन बना चुके हैं. इस बात कि जानकारी खुद अजय ने दी.

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अजय ने कहा कि, “नमस्कार, 25 साल हो गए फिल्म इंडस्ट्री में, हर वक्त नई फिल्म, नए किरदार, नई कहानी लेकिन आपसे रिश्ता वही अपना सा, इसी तरह महाराष्ट्र से मेरा रिश्ता पैदाइशी है. मराठी भाषा के लिए इज्जत हमेशा से थी मगर काजोल से शादी के बाद इस भाषा और कल्चर से प्यार हो गया. इसी संस्कृति की वजह से मराठी सिनेमा की एक अलग पहचान है और इस खास पहचान से जुड़ने के लिए मैं लेकर आ रहा हूं मेरी पहली मराठी फिल्म ‘आपला मानूस’ जो अगले साल 9 फरवरी को रिलीज होगी.” वही खबरों की माने तो इस फिल्म का निर्देशन सतीश रजवाड़े कर रहे हैं. इस फिल्म में नाना पाटेकर, सुमित राघवन और इरावती हर्षे मुख्य किरदार में होंगे. फिहाल अजय 2018 में आने वाली फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दे कि, अजय इस फिल्म में एक इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में नज़र आयेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here