Home क्लिक डिफरेंट बर्फ की नदी’ के अंदर चली गई थी महिला, जानिए लोगों ने...

बर्फ की नदी’ के अंदर चली गई थी महिला, जानिए लोगों ने कैसे बचाया….

34
0
SHARE

: हर जगह ठंड जोरों पर है. भारत भी इससे प्रभावित है. लेकिन चीन में ठंड काफी ज्यादा है. वहां हर जगह बर्फ जमीं है. साउथ चीन में एक ऐसा हादसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मंगलवार की सुबह चीन के हेबी में एक 54 साल की महिला बर्फ से जमीं नदी में गिर गई. जिसके बाद पानी जम गया और महिला अंदर रह गई.मुताबिक, 54 वर्षीय शी ली नाम की महिला नदी में गिर गई और बर्फ जम गई. जिसके बाद वहीं से गुजर रहे दो व्यक्ति रुके और महिला की मदद के लिए कूद गए. एक शख्स महिला को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था तो वहीं दूसरा व्यक्ति पहले शख्स की मदद कर रहा था. वहीं दूर खड़े लोगों ने एम्बुलेंस बुला ली.पानी काफी ठंडा था, मुझे अंदर समझ नहीं आ रहा था कि आखिर करूं क्या.” बचने के बाद वो घर पहुंचीं और एक ग्लास अदरक का पानी पिया और काम के लिए निकल गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here