Home फिल्म जगत क्रिसमस मनाने के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने...

क्रिसमस मनाने के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ अब ले रहे हे स्विट्जरलैंड में बर्फ का मजा….

17
0
SHARE

परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ न्यू ईयर मनाने हर साल की तरह स्विटजरलैंड चले गए हैं. वहां से तीनों की एक तस्वीर सामने आई है, जहां तैमूर बर्फ एन्जॉय करते हुए दिख रहे हैं.

तैमूर की सारी तस्वीरों की तरह यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इंटरनेट पर इस तस्वीर को बहुत शेयर किया जा रहा है आपको बता दें कि 20 दिसंबर को तैमूर 1 साल के हो गए. उनका बर्थडे पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया गया था. बर्थडे में करीना, सैफ के अलावा करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, बबिता, शर्मिला टैगौर, अमृता अरोड़ा शामिल हुई थीं.क्रिसमस पर तैमूर अपने मम्मी-पापा के साथ शशि कपूर के घर लंच पर भी देखे गए थे. बर्थडे पर नहीं पहुंचे मामू रणबीर, ये है वजह… फिल्मों की बात करें तो करीना अगले साल ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आएंगी. वहीं, सैफ ‘कालाकांडी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here