Home फिल्म जगत दादी के साथ कत्थक सीखती है शाहिद कपूर की बेटी…

दादी के साथ कत्थक सीखती है शाहिद कपूर की बेटी…

34
0
SHARE

फ़िल्मी जगत में स्टार किड्स की हर गतिविधि को फॉलो किया जाता है. अब शाहिद की बेटी मीशा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है. इस तस्वीर में मीशा शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम के साथ नजर आ रही हैं. नीलिमा इस तस्वीर में मीशा को क्लासिकल डांस कत्थक का एक स्टेप सिखाती नजर आ रही हैं. वहीं मीशा भी पूरे ध्यान से उन्हें देख रही हैं. ये तस्वीर शाहिद की पत्नी मीशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

इस तस्वीर को मीरा ने ‘गुरु शिष्य परंपरा’ कैप्शन के साथ शेयर किया है. गौरतलब है कि नीलिमा एक कत्थक डांसर हैं. इस कला में बात ही ऐसी है कि जो भी इससे जुड़ता है वह उसके दिल में बस जाती है. शायद यही वजह है कि जब नीलिमा को समय मिला तो वह मीशा की डांस क्लास लेने लगीं. वहीं मीशा भी अच्छी शिष्या की तरह सूट पहनकर ये क्लास लेती नजर आईं.

फिलहाल तो ये केवल तस्वीर है उम्मीद है कि जल्द मीशा का कोई स्टेप वीडियो के जरिए देखने को मिले. वेसे भी इन दिनों तैमूर, मीशा और अबराम बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से हैं जो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसकी वजह है उनकी क्यूट तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर आते ही वयरल हो जाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here