Home मध्य प्रदेश एमपी में शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी जारी, ये हैं मांगें..

एमपी में शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी जारी, ये हैं मांगें..

18
0
SHARE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अतिथि शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी जारी है. उनके साथ आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी हैं.

उनका कहना है कि, जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक आंदोंलन पर बैठे रहेंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मांगें पूरी नहीं होने तक डटे रहेंगे.

शहर के शाहजहांनी पार्क में तेज सर्दी में लोग ठिठुरते रहे, लेकिन लगता है इस बार अतिथि शिक्षक आऱ पार की लड़ाई के मूड में हैं.

बता दें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान की हाल ही में 25 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा के बाद करीब 50 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक विरोध के मूड में आ गए हैं. अतिथि शिक्षकों ने सरकार के सामने 100 फीसदी आरक्षण की मांग रखी है.सी के कारण नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसमें आंगनबाड़ी कर्मी और आशा कर्मी भी शामिल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here