Home स्पोर्ट्स मेरा खेल मुझे नंबर 1 बना देगा

मेरा खेल मुझे नंबर 1 बना देगा

13
0
SHARE

ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का मानना है कि रैंकिंग को लेकर वो ज्यादा परेशान नहीं है लेकिन जिस हिसाब से वह प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए वे जल्द ही पहले स्थान पर काबिज हो जाएँगी. गौरतलब है कि अभी हाल ही में सिंधू ने करियर की सर्वश्रेष्ठ दुनिया के दूसरे नंबर की रैंकिंग हासिल की थी.

पीबीएल में चेन्नई स्मैशर्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई राकेट्स को 4-3 मात देने के बाद सिंधू ने कहा कि, ‘मैं आगामी सत्र में खुद को दुनिया की नंबर एक खिलाडी के रुप में देखना चाहती हूं. मैं फिलहाल तीसरे स्थान पर हूं और यह टूर्नामेंटों पर निर्भर करेगा, अगर आप अच्छा खेलते हो तो आपको स्वत: की रैंकिंग मिल जाएगी. इसलिए मैं रैंकिंग के बारे में अधिक नहीं सोच रही. मुझे सिर्फ अच्छा खेलना होगा और मुझे पता है कि मैं स्वत: ही वहां पहुंच जाऊंगी.’

इस दौरान सिंधु ने कहा कि, नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद से महिला एकल मैच लंबे होने लगे हैं. इस बारे में बा करते हुए सिंधु ने कहा, ‘महिला एकल में अब अधिक लंबे मैच खेले जा रहे हैं. विश्व चैंपियनशिप मेरा सबसे लंबा मैच था और इसके बाद मैं देख सकती हूं कि महिला एकल के कई मैच एक घंटे और डेढ घंटे के आसपास चल रहे हैं. मुझे लगता है कि प्रत्येक गेम 40 मिनट तक चल रहा है. सिंधू ने कहा, मौजूदा सर्किट में चीन की खिलाडी, जापानी, ओकुहारा, ताइ जू यिंग हैं इसलिए मुझे नहीं लगता कि अब और छोटे मैच होंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here