Home ऑटोमोबाइल TVS की इस दमदार बाइक की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा…..

TVS की इस दमदार बाइक की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा…..

47
0
SHARE

दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी बहुचर्चित बाइक अपाचे RR 310 की लौन्चिं डेट का खुलासा कर दिया है. लम्बे समय से भारतीय ग्राहक इस बाइक का इन्तजार कर रहे थे. हाल ही में कंपनी ने के जानकारी सांझा करते हुए बताया कि, नए साल की शुरुआत में यानी 6 दिसंबर को इस नयी अपाचे RR 310 को लांच किया जायेगा. कंपनी ने अपनी इस बाइक में 313cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो करीब 34bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करने की छमता रखता है.

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. भारत में इस बाइक की अनुमानित कीमत 1.80 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. गौरतलब है कि 2016 के ऑटो एक्सपो में TVS ने अपाचे का नया अवतार अकूला 310 के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि इस बाइक को जल्द ही भारत में भी पेश किया जा सकता है.

TVS ने अपनी इस नयी बाइक को कई नए फीचर्स और शानदार लुक के साथ पेश किया है. TVS की बाइकों में ऐसा अवतार पहली बार देखने को मिलेगा. कंपनी के मुताबिक़ ये नयी बाइक फुल फेयर्ड बाइक होगी और इसे डेली बेसिस पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here