Home स्पोर्ट्स विराट कोहली की कप्तानी में इंडियन टीम साउथ अफ्रीका टूर पर 3...

विराट कोहली की कप्तानी में इंडियन टीम साउथ अफ्रीका टूर पर 3 टेस्ट, 6 वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी…

19
0
SHARE

.अगले महीने से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका टूर के लिए टीम इंडिया गुरुवार रात को मुंबई से रवाना हो गई। इस टूर के लिए कई क्रिकेटर्स वाइफ को साथ लेकर गए हैं। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा लाइमलाइट में न्यूली कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रहे। जो शादी के बाद पहली बार साथ गए हैं। ये सब भी गए 11 दिसंबर को इटली में हुई शादी के बाद विराट और अनुष्का की शादी के दो रिसेप्शन 21 और 26 दिसंबर को हुए। शादी के बाद ये कपल पहली बार किसी टूर पर साथ गया है। इस दौरान एयरपोर्ट पर विराट जहां स्पोर्टी लुक में दिखे, वहीं अनुष्का ने कैजुअल ड्रेस में नजर आईं।  एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद विराट लगेज संभालते नजर आए। वहीं अनुष्का काफी कूल लग रही थीं।

इस टूर पर कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव समेत कई अन्य क्रिकेटर्स भी अपनी वाइफ को साथ लेकर गए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम वहां 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज 5 जनवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक यानी करीब 56 दिन तक चलेगी। विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हार्दिक पंड्या, पार्थिव पटेल, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, रोहित शर्मा, मुरली विजय और उमेश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here