Home फिल्म जगत सुपरस्टार सलमान खान मिलने पहुचे धर्मेंद्र से….

सुपरस्टार सलमान खान मिलने पहुचे धर्मेंद्र से….

17
0
SHARE

सुपरस्टार सलमान खान अचानक धर्मेंद्र से मिलने पहुंच गये और सलमान के इस व्यवहार से दिग्गज अभिनेता बेहद भावविभोर हो गये. धर्मेंद्र ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में सलमान के साथ काम किया था. इस मुलाकात की एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर साझा की. तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा ‘फार्म पर आपके अचानक आ जाने से काफी भावविभोर हूं… आप हमेशा से मेरे बेटे के समान हैं सलमान खान.’ 82 वर्षीय अभिनेता के बेटे बॉबी देओल एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान के साथ दिखेंगे. बॉबी ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की.

बता दें कि ‘रेस’ फिल्‍म की तीसरी सीरीज से जबसे सलमान खान जुड़े हैं, यह फिल्‍म कई सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में कई बड़े स्टार कास्ट हैं. बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिज, डेजी शाह, शाकिब सलीम समेत अन्य स्टार्स भी होंगे. इस फिल्म को बॉलीवुड के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्टर कर रहे हैं. ‘रेस 3’ की शूटिंग नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह फिल्‍म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की भी चर्चा थी. पीटीआई को दिए एक इंटरव्‍यू में बॉबी देओल ने कहा था, ‘मैं काम करने के लिए मर रहा था, बुरी तरह इंतजार कर रहा था. जब आप सालों तक काम नहीं करते तो लोग सोचने लगते हैं कि आप या तो काम नहीं करना चाहते या आप आलसी हैं, या खुश हैं और रिलैक्‍स कर रहे हैं. इस पूरी इमेज से बाहर निकलने के लिए मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं और उम्‍मीद करता हूं कि अब लोग मुझे एक नई नजर से देखें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here