Home फिल्म जगत पद्मावती विवाद पर अब नया मोड़ आ गया है। ….

पद्मावती विवाद पर अब नया मोड़ आ गया है। ….

13
0
SHARE

पद्मावती विवाद पर अब नया मोड़ आ गया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि कुछ बदलाव करने की भी बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के टाइटल को बदलने की मांग की है। इसके साथ ही फिल्म का गाना ‘घूमर’ में भी कुछ बदलाव की बात कही जा रही है।

सूत्रों ने कहा है कि सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को फिल्म में दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया है। इसका मकसद फिल्म से जुड़े विवाद खत्म करना है।

28 दिसंबर को सेंसर बोर्ड ने मीटिंग की। सूत्रों ने बताया कि फिल्म में डिस्क्लेमर भी होगा। बता दें कि सेंसर के स्पेशल पैनल में उदयपुर के अरविन्द सिंह मेवाड़, डा. चंद्रमणि सिंह, जयपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर के.के सिंह शामिल थे। इससे पहले ये खबर आ रही थीं कि रिव्यू कमेटी ने पद्मावती को खारिज कर दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here